Monday, September 17, 2018

मा पर अब 'अदृश्य दीवार', आतंकियों की घुसपैठ पर लगेगी लगाम

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर में देश के पहले स्मार्ट फेंसिंग पायलट प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया है. भारत-पाकिस्तान सीमा पर 5 किलोमीटर के इलाके में नए सिस्टम को लगाया गया है. यह काफी हाईटेक है. कंप्रीहेंसिव इंटीग्रेटेड बॉर्डर मैनेजमेंट सिस्टम एक अदृश्य दीवार की तरह काम करेगा. जमीन पर ऑप्टिकल फाइबर सिस्टम, पानी के रास्तों में सेंसर युक्त सोनार सिस्टम और हवा में हाई रेजोल्यूशन कैमरा व एयरोस्टेट कैमरा दुश्मन की हर चाल पर नजर रखेंगे.हाईटेक तकनीक की मदद से सिस्टम कंट्रोल रूम को जानकारी देंगे. इसके बाद किसी खतरे की स्थिति में क्विक रिएक्शन टीम मौके पर पहुंच जाएगी. सीमा पर हर हरकत की रिपोर्ट कंट्रोल रूम में आएगी. केंद्र सरकार ने भारत-पाकिस्तान के बॉर्डर को इजरायल की तर्ज पर सुरक्षित करने का काम पिछले साल शुरू किया था. इसी के तहत नया सिस्टम डेवलप किया गया है.पायलट प्रोजेक्ट के बाद भारत-पाक की 700 किमी लंबी सीमा पर हाईटेक सुरक्षा की व्यवस्था की जाएगी. नए बॉर्डर मैनेजमेंट सिस्टम के तहत सैनिकों को हमेशा पर सीमा पर रुककर सुरक्षा करने की जरूरत नहीं होगी. आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भोपाल में चुनावी रोड शो का बिगुल फूंकेंगे - लंबी चौड़ी यात्रा होगी-और देऱ शाम जनसभा लेकिन राहुल के पहुंचने से पहले ही अजब एमपी में गजब चुनावी खेल हो रहा है.  पहले तो शिवभक्त राहुल के नाम से पोस्टर शहर भर में टंगने लगे और जब नेताओं के कटआउट लटके तो दिग्विजिय सिंह सिरे से लापता था.
हर साल मार्च-अप्रैल माह के खत्म होते ही अलग-अलग कॉलेजों, संस्थानों और विश्वविद्यालयों में दाखिले की प्रक्रिया की शुरुआत होती है. 12वीं की परीक्षाएं देने वाले तमाम स्टूडेंट्स कॉलेज जाने की तैयारी में लग जाते हैं. जाहिर है कि इन कॉलेजों में दाखिले के लिए कई डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है.
ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि इन कोर्सेस में दाखिले के लिए भारत के मुख्य शहरों में कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स रखने होंगे.
  • जन्म प्रमाण पत्र (ओरिजिनल + 2 अटेस्टेड फोटोकॉपी)
  • 12वीं क्लास की मार्क शीट (ओरिजिनल + 3 अटेस्टेड फोटोकॉपी)
  • चरित्र प्रमाण पत्र (6 माह से पुराना न हो) क्वालिफाइंग परीक्षा पास करने वाले संस्थान के हेड द्वारा या किसी गजेटेड ऑफिसर द्वारा सत्यापित (अटेस्टेड) व स्वहस्ताक्षरित (सेल्फ अटेस्टेड)
  • ओबीसी (क्रीमी लेयर के अलावा) सर्टिफिकेट
  • स्कूल/कॉलेज से ट्रांसफर सर्टिफिकेट और बोर्ड/विश्वविद्यालय से माइग्रेशन सर्टिफिकेट
  • दो पासपोर्ट साइस स्वसत्यापित तस्वीरें
  • लेटेस्ट आय प्रमाण पत्र (संबंधित अथॉरिटी द्वारा माता-पिता की आय पर बनाए गए आय प्रमाण पत्र). इसके अलावा अलग-अलग जाति समुदाय से जुड़े होने पर जाति प्रमाण पत्र
मुंबई की तरफ एडमिशन ले रहे हैं तो...
  • जन्म प्रमाण पत्र (ओरिजिनल + 2 अटेस्टेड फोटोकॉपी)
  • 10वीं क्लास की मार्क शीट (ओरिजिनल + 3 अटेस्टेड फोटोकॉपी)
  • स्कूल/कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट
  • राशन कार्ड (ओरिजिनल + 2 अटेस्टेड फोटोकॉपी)
  • पांच पासपोर्ट साइज तस्वीरें
  • दो आईडी कार्ड साइज तस्वीरें
  • पासपोर्ट की अटेस्टेड कॉपी (अंतर्राष्ट्रीय स्टूडेंट्स के लिए)
  • प्रोविजनल मार्क शीट (यदि आपके पास अब तक ओरिजिनल नहीं है)
  • ट्रांसफर सर्टिफिकेट और पिछली मार्क शीट (उनके लिए जो डिग्री प्रोग्राम के पहले साल पूरे होने पर कॉलेज बदलना चाहते हैं)
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट (दूसरे राज्यों के स्टू़डेंट्स के लिए)
  • गैप सर्टिफिकेट ( स्टांप पेपर पर) ऐसे केस में जब पढ़ाई में गैप हुआ हो.
नोट: अलग-अलग कॉलेजों में कई बार अलग-अलग जरूरतें भी होती हैं. ऐसे में संबंधित कॉलेज व कोर्स में अप्लाई करने से पहले वहां का प्रोस्पेक्टस अच्छी तरह देख लें.

Friday, September 14, 2018

海洋科技“可增加二氧化碳吸收量”

美国研究人员表示,修建一系列水处理站,帮助海洋从大气中吸收二氧化碳的方式可以减缓全球暖化。
据称,这类水处理站在原理上利用了海洋作为“巨大的二氧化碳采集者”。大约100座这样的处理站在多年后能将碳排放减少15%;大约700座能抵消所有的二氧化碳排放量。

库特•豪斯及其同事在新研究中建议,在全球修建此种特殊的水处理设施。
英国地质勘测局称, 中国已经开始探讨在燃煤发电站安置碳捕获和埋存系统 ( )的可能性,以进一步清理碳能源所造成的污染。
根据中欧领导人在 2005年9 月的峰会上所达成的共同协议,“零排放煤气化燃烧第一阶段” 项目希望能在中国大规模开展起来。

英国地质勘测局的首席科学家尼克.瑞里 称:“碳捕获和埋存系统有望将由每个电流单位所造成的排放量削减85%-90%。在中国大量配置此系統可将大幅度减少未来的温室气体排量。”

预期到2030年,中国用煤所造成的碳排量将翻倍。新华社》引据当地政府人员报道说,周二早晨中国三峡水坝边发生一起山体滑坡,造成一人死亡,两人失踪。 据报道,此次滑坡袭击了巴东县铁路建筑工地上四名工人。其中一人死亡,一人受伤但“情况稳定”,另外两人失踪。

专家最近对水坝周边地区滑坡危险性的增加发出了警告。

报道指出,“巴东县地处长江边地质脆弱地段,山体滑坡十分频繁”,然而此次滑坡原因“不明”。国《人民日报》周四报道, 中国要求其政府人员通过减少四轮驱动及其他耗油车型的使用以减低碳排量。 《人民日报》引据中国国务院报道:“国家公务用车应树立一个好榜样”。该报补充道,政府人员应在公务活动及国家节假日使用公共交通。

报道同时指出,公车私用属于违法行为。
英国《卫报》周三报道,英国超市连锁企业 宣布将禁售含有棕榈油成分的产品,因棕榈油的生产在破坏热带雨林。
据估计,英国市场上所售买的十种产品当中就有一种产品含棕油成分。然而,对棕油的大量需求已引起了对热带雨林开发的担忧。特别是在印度尼西亚,森林纷纷被砍伐为种植园让地。

该超市称,它出售产品中含有的棕油成分的来源必须是有可持续发展证明的, 并以哥伦比亚的种植园为棕油一来源地为开始。
中国《新华社》周三报道,中国气候专家对全球暖化给西藏自治区生态环境带来的影响表示担忧。
报道引据西藏气象局局长宋善允说:“气候暖化给西藏带来了前所未有的大量气候灾难”。

“诸如雪域缩小,冰川融化,草地干化及沙漠扩张等问题正日益严重地威胁着西藏的自然生态体系。”

报道同时引用了宋局长提出的 年两大自然灾害,其带来的经济总损失为14亿元(1.89亿美元)。2000年4月在西藏东南部发生的一起山体滑坡阻断了河流,泥沙堆积达100余米。

报道同时指出,同年西藏南部日喀则市的一次洪水的受灾人数超过6万。路透社》引据中国国务院总理温家宝周三在东南亚领导人烽会上的讲话报道说,中国将于明年在北京召开会议,以供亚洲国家开展气候变化的讨论。 报道指出,举办此类会议意味着中国正寻求气候变化议题上的国际领导地位。

在新加坡举办的此场会议上,包括印度和中国在内的16个亚洲与会国签署了旨在稳定温室气体排量的协议。

据《路透社》报道,该协议规定各国“承诺达成共同目标,将大气中温室气体浓度长期稳定在特定水平上,以防止人类对气候系统的危险干预”。

Wednesday, September 12, 2018

इस ड्रिल के बारे में नैटो का क्या कहना है?

टो के प्रवक्ता डायलन वाइट का कहना है कि नैटो को मई महीने में ही 'वोस्टोक-2018' के बारे में सूचित किया गया था और वो इसपर नज़र रखेगा.
उन्होंने कहा "सभी राष्ट्रों को अपने सशस्त्र बलों का प्रयोग करने का अधिकार है लेकिन ये ज़रूरी है कि यह एक पारदर्शी तरीक़े से किया जाए."
"वोस्टोक-2018 रूस के बड़े पैमाने के संघर्ष के नज़रिए को दिखाता है. पिछले कुछ समय में ये देखने को मिला है कि रूस के रक्षा बजट और सैन्य बल में काफ़ी वृद्धि हुई है."
रूस और नैटो के बीच इतना तनाव क्यों?
रूस ने साल 2014 में यूक्रेन में रूसी अलगाववादी विद्रोहियों के समर्थन में हस्तक्षेप किया था, जिसके कारण काफ़ी तनाव पैदा हो गया था.
बाद में नैटो ने पूर्वी यूरोप में बाल्टिक क्षेत्र में 4,000 सैनिक भेजकर अतिरिक्त सैन्य बल तैनात करके जवाब दिया. रूस का कहना है कि नैटो का रवैया उचित नहीं है. उसका यह भी कहना है कि 2013-2014 की यूक्रेनियन क्रांति पश्चिमी देशों की सोची-समझी योजना थी.
मार्च में दक्षिणी इंग्लैंड में पूर्व रूसी जासूस सरगेई स्क्रिपल और उनकी बेटी यूलिया को नर्व एजेंट के रूप में ज़हर देने के बाद नैटो देशों से रूसी राजनयिकों को निष्कासित कर दिया था. ब्रिटेन इन हमलों के लिए रूसी मिलिट्री इंटेलिजेंस पर आरोप लगाता है लेकिन रूस ने इसमें किसी भी तरह से शामिल होने से साफ़ इनकार किया है.
चुनावी राज्‍य राजस्‍थान में संवाद करने पहुँचे बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह ने कहा कि घुसपैठियों को चुन-चुन कर निकाल बाहर किया जाएगा.
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के शक्ति केंद्र सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, 'भाजपा का संकल्प है कि एक भी बांग्लादेशी घुसपैठिया भारत में रहने नहीं देंगे, चुन-चुन कर निकाल देंगे.'
इसके अलावा अमित शाह ने इशारों ही इशारों में देशभर में सामाजिक कार्यकर्ताओं के घर मारे गए ताबड़तोड़ छापों और गिरफ़्तारी को सही ठहराया है. अमित शाह ने कहा कि अभिव्‍यक्ति की आज़ादी के नाम पर देश के टुकड़े-टुकड़े करने की बात करने वाले हर शख्‍़स को जेल भेजा जाएगा.'
बैंकों के एनपीए यानी बकाया कर्ज़ों को लेकर रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने टिप्पणी की है. रघुराम राजन ने संसदीय समिति को दिए जवाब में कहा है कि सबसे अधिक 'बैड लोन' 2006-2008 के बीच दिए गए.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए सरकार के समय हुआ कोयला घोटाला, राजकाज से जुड़ी विभिन्न समस्याओं की वजह से हुआ क्योंकि फैसले लेने में देरी की गई. उन्होंने यह भी कहा कि इसके बाद आई एनडीए सरकार के समय भी फैसले देरी से लिए गए.
राजन ने कहा, 'इस दौरान कई बैंकों ने गलतियां कीं. उन्होंने पूर्व के विकास और भविष्य के प्रदर्शन को गलत आंका. वे प्रॉजेक्ट्स में अधिक हिस्सा लेना चाहते थे. वास्तव में कई बार उन्होंने खुद के प्रोजेक्ट रिपोर्ट के आधार पर ही बिना उचित जांच-पड़ताल किए निवेश योजनाओं पर दस्तख़त कर दिए.'
चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी को नोटिस भेजकर पूछा है कि क्यों ना उसका चुनाव चिन्ह रद्द कर दिया जाए. आयोग ने पार्टी को 20 दिन के भीतर चुनाव आयोग को जवाब देने को कहा है.
दरअसल, इनकम टैक्स विभाग की एक रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजी गई थी जिसके आधार पर चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
नोटिस में सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज यानी सीबीडीटी की भेजी रिपोर्ट के आधार पर आम आदमी पार्टी पर आरोप है कि उसने साल 2014-15 में चंदे के मामले में पारदर्शिता के चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन किया है.
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव कराने के लिए अधिकारियों की तैयारी जांचने के लिए हुई परीक्षा में कई अधिकारी फेल हो गए.
जब तक ये अधिकारी परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो जाते, तब तक इन्हें चुनाव कार्य में नहीं लगाया जा सकता है.
ये काफ़ी सामान्य सवाल थे जैसे कि 'अगर किसी पार्टी की तरफ से दो उम्मीदवार नामांकन पर्चा दाखिल करते हैं तो किसे आधिकारिक उम्मीदवार माना जाएगा?' या 'किसी उम्मीदवार की जमानत कब जब्त हो जाती है?'
एक बात ये भी सामने आ रही है कि अधिकारी चुनाव ड्यूटी से बचने के लिए जान-बूझकर फेल हो रहे हैं. पर ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का कोई स्पष्ट प्रावधान नहीं है.
ज़िम्बॉब्वे की सरकार ने हैज़े की वजह से हुई 20 लोगों की मौत के बाद राजधानी हरारे में आपातकाल की घोषणा कर दी है.
दो हज़ार से ज़्यादा लोग हैज़े से संक्रमित हैं. कुछ रिपोर्ट्स में तो ये भी कहा जा रहा है कि हैज़े का प्रकोप सिर्फ़ राजधानी तक सीमित नहीं है, इसके बाहर भी इसका असर हो चुका है.
सरकारी प्रवक्ता मिशेल चिडेम का कहना है कि इस स्थिति से निपटने के लिए हर ज़रूरी क़दम उठाया जा रहा है.