Monday, September 17, 2018

मा पर अब 'अदृश्य दीवार', आतंकियों की घुसपैठ पर लगेगी लगाम

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर में देश के पहले स्मार्ट फेंसिंग पायलट प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया है. भारत-पाकिस्तान सीमा पर 5 किलोमीटर के इलाके में नए सिस्टम को लगाया गया है. यह काफी हाईटेक है. कंप्रीहेंसिव इंटीग्रेटेड बॉर्डर मैनेजमेंट सिस्टम एक अदृश्य दीवार की तरह काम करेगा. जमीन पर ऑप्टिकल फाइबर सिस्टम, पानी के रास्तों में सेंसर युक्त सोनार सिस्टम और हवा में हाई रेजोल्यूशन कैमरा व एयरोस्टेट कैमरा दुश्मन की हर चाल पर नजर रखेंगे.हाईटेक तकनीक की मदद से सिस्टम कंट्रोल रूम को जानकारी देंगे. इसके बाद किसी खतरे की स्थिति में क्विक रिएक्शन टीम मौके पर पहुंच जाएगी. सीमा पर हर हरकत की रिपोर्ट कंट्रोल रूम में आएगी. केंद्र सरकार ने भारत-पाकिस्तान के बॉर्डर को इजरायल की तर्ज पर सुरक्षित करने का काम पिछले साल शुरू किया था. इसी के तहत नया सिस्टम डेवलप किया गया है.पायलट प्रोजेक्ट के बाद भारत-पाक की 700 किमी लंबी सीमा पर हाईटेक सुरक्षा की व्यवस्था की जाएगी. नए बॉर्डर मैनेजमेंट सिस्टम के तहत सैनिकों को हमेशा पर सीमा पर रुककर सुरक्षा करने की जरूरत नहीं होगी. आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भोपाल में चुनावी रोड शो का बिगुल फूंकेंगे - लंबी चौड़ी यात्रा होगी-और देऱ शाम जनसभा लेकिन राहुल के पहुंचने से पहले ही अजब एमपी में गजब चुनावी खेल हो रहा है.  पहले तो शिवभक्त राहुल के नाम से पोस्टर शहर भर में टंगने लगे और जब नेताओं के कटआउट लटके तो दिग्विजिय सिंह सिरे से लापता था.
हर साल मार्च-अप्रैल माह के खत्म होते ही अलग-अलग कॉलेजों, संस्थानों और विश्वविद्यालयों में दाखिले की प्रक्रिया की शुरुआत होती है. 12वीं की परीक्षाएं देने वाले तमाम स्टूडेंट्स कॉलेज जाने की तैयारी में लग जाते हैं. जाहिर है कि इन कॉलेजों में दाखिले के लिए कई डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है.
ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि इन कोर्सेस में दाखिले के लिए भारत के मुख्य शहरों में कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स रखने होंगे.
  • जन्म प्रमाण पत्र (ओरिजिनल + 2 अटेस्टेड फोटोकॉपी)
  • 12वीं क्लास की मार्क शीट (ओरिजिनल + 3 अटेस्टेड फोटोकॉपी)
  • चरित्र प्रमाण पत्र (6 माह से पुराना न हो) क्वालिफाइंग परीक्षा पास करने वाले संस्थान के हेड द्वारा या किसी गजेटेड ऑफिसर द्वारा सत्यापित (अटेस्टेड) व स्वहस्ताक्षरित (सेल्फ अटेस्टेड)
  • ओबीसी (क्रीमी लेयर के अलावा) सर्टिफिकेट
  • स्कूल/कॉलेज से ट्रांसफर सर्टिफिकेट और बोर्ड/विश्वविद्यालय से माइग्रेशन सर्टिफिकेट
  • दो पासपोर्ट साइस स्वसत्यापित तस्वीरें
  • लेटेस्ट आय प्रमाण पत्र (संबंधित अथॉरिटी द्वारा माता-पिता की आय पर बनाए गए आय प्रमाण पत्र). इसके अलावा अलग-अलग जाति समुदाय से जुड़े होने पर जाति प्रमाण पत्र
मुंबई की तरफ एडमिशन ले रहे हैं तो...
  • जन्म प्रमाण पत्र (ओरिजिनल + 2 अटेस्टेड फोटोकॉपी)
  • 10वीं क्लास की मार्क शीट (ओरिजिनल + 3 अटेस्टेड फोटोकॉपी)
  • स्कूल/कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट
  • राशन कार्ड (ओरिजिनल + 2 अटेस्टेड फोटोकॉपी)
  • पांच पासपोर्ट साइज तस्वीरें
  • दो आईडी कार्ड साइज तस्वीरें
  • पासपोर्ट की अटेस्टेड कॉपी (अंतर्राष्ट्रीय स्टूडेंट्स के लिए)
  • प्रोविजनल मार्क शीट (यदि आपके पास अब तक ओरिजिनल नहीं है)
  • ट्रांसफर सर्टिफिकेट और पिछली मार्क शीट (उनके लिए जो डिग्री प्रोग्राम के पहले साल पूरे होने पर कॉलेज बदलना चाहते हैं)
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट (दूसरे राज्यों के स्टू़डेंट्स के लिए)
  • गैप सर्टिफिकेट ( स्टांप पेपर पर) ऐसे केस में जब पढ़ाई में गैप हुआ हो.
नोट: अलग-अलग कॉलेजों में कई बार अलग-अलग जरूरतें भी होती हैं. ऐसे में संबंधित कॉलेज व कोर्स में अप्लाई करने से पहले वहां का प्रोस्पेक्टस अच्छी तरह देख लें.

No comments:

Post a Comment